आज सुबह से एक ख़बर सुन सदमे में हूँ। यक़ीन कैसे करूँ पता नहीं लेकिन ख़बर सुनते ही वो सारे किरदार जो उस महान हस्ती ने निभाए हैं वो मेरी आँखें के आगे घूम रहे हैं। दरअसल वो किरदार इतनी संजीदगी से निभाए गए हैं कि वो सिर्फ़ किसी फ़िल्म के किरदार ही नहीं , हमारी ज़िंदगी के किरदार बन गए। आप हमेशा दिल में रहोगे सर । मत पूछो कि आज क्या खोया है हमने वो आँखों से दूर लेकिन दिल में रहता यार खोया है जिसके साथ कई दफा हम हसें हैं हम रोए हैं वो कलाकार नहीं हमने अपना एक किरदार खोया है वो किरदार जो मेरे साथ फुटपाथ पे चलते-चलते मक़बूल हो गया जो हच्च के छोटे से रिचार्ज से घर-घर में मशहूर हो गया जिसकी आवाज़ ही एक अलग सी पहचान हो गयी जिसकी सादगी देख खुद शोहरत भी हैरान हो गयी वो किरदार जिसने स्लमडॉग से मिलियनेयर तक रास्ते बनाये हैं लेकिन मेरे साथ बैठ ...
alfaz, alfaaz, poetry, poetry hindi, poetry deifinition, poem, poems, kalam, shayari in hindi , words , blog, blogger, life , life quotes sayings, punjabi , culture , folk , true life , love , pain , sad quotes , sad poems , emotions, emotion pain, emotion poem