Skip to main content

QAID

यह ख़त अपने सबसे अज़ीज़ के नाम....


सबसे पहले तो माफ़ करना
बहुत देर के बाद कुछ लिख रहा हूँ
वो क्या है न कि बिन जवाब के
कुछ लिखना बहुत मुश्किल होता है ,
लेकिन अब लिखने की वजह कुछ और है
अब कहने को बात कुछ और है
अब मेरे इस मुल्क की हवा कुछ और है
अब मेरे इस शहर के हालात कुछ और हैं ,
अब यहाँ की गलियाँ पहले जैसे आबाद नहीं हैं
यहाँ के लोग पहले जैसे आज़ाद नहीं हैं
हम सब यहाँ अब क़ैद में हैं ।

अगर कुछ आज़ाद है तो वो सब परिंदे
जिन्हें हम क़ैद में रखते थे
तुम्हें याद है वो पिंजरे में क़ैद परिंदा
जो तुम्हारे पड़ोस के एक घर में था
जिसे देख तुम अक्सर कहती थी
कि वो मुझसा दिखता है
ख्यालों से आज़ाद लेकिन हालातों में क़ैद
अब वो परिंदा खुले आसमान में आज़ाद है
और उस घर के लोग सब क़ैद में हैं
हम सब यहाँ अब क़ैद में हैं ।

मुझे आज भी याद है
बारिश के बाद तुम वो दूर हल्के-हल्के
धुंदले दिखने वाले पहाड़ देखा करती थी
अब हमारी छत से वो पहाड़ हर वक़्त दिखते हैं
उनके ऊपर गिरी वो सफ़ेद बर्फ भी दिखती है ,
कल तो बारिश के बाद सतरंगी इंद्रधनुष भी दिखा था
एक दम पास और एक दम साफ़
जैसे हाथ से छूह कर उसके रंग चुरा लूँ
अब तो वो सब पहाड़ आज़ाद हैं
वो सब रंग आज़ाद हैं, हमारी नज़र आज़ाद है
लेकिन हमारे हाथ अब क़ैद में हैं
हम सब यहाँ अब क़ैद में हैं ।

तुम्हें इस शहर के शोर से बहुत नफरत थी न
अब वो शोर कहीं गुम गया है
अब चारों और एक मधुर सी चुप है
अब तो बस हवा का संगीत है
और पेड़ों के पत्तों की आवाज़ ,
वो तुम्हारे घर के पास वाला फाटक
जो हर बार बंद ही मिलता था
अब वो हर वक़्त खुला है
लेकिन अब कोई भी वहां से गुजरता नहीं
अब इस शहर के सब रास्ते आज़ाद हैं
लेकिन सबके कदम अब क़ैद में हैं
हम सब यहाँ अब क़ैद में हैं ।

वो हर चीज़ वो हर शह अब आज़ाद है
जो तुम्हें दिल से प्यारी थी
पेड़, पंछी, हवा और सारी कुदरत
सिवा मेरे जो अब भी ख्यालों से आज़ाद
और हालातों की क़ैद में है
ख़ैर, यहाँ की बात छोड़ो तुम अपना बताओ
तुम ठीक हो न , तुम आज़ाद हो न
तुम तो किसी क़ैद में नहीं हो न
तुम तो बाहर निकल सकती हो न
तुम तो आज़ाद घूम सकती हो न
पंछिओं को छूह सकती हो न
पेड़ों से बात सकती हो न
इन पहाड़ों पर जा सकती हो न ,
ख़ैर, माफ़ करना मैं भूल गया था
कि जिस जहान में तुम हो
वहां कोई क़ैद में नहीं है
वहां सब आज़ाद हैं
वहां तुम आज़ाद हो
लेकिन मैं यहाँ क़ैद में हूँ
हम सब यहाँ क़ैद में हैं ।
और यह क़ैद सिर्फ अब नहीं है
यहाँ शुरू से ही हम सब एक क़ैद में हैं ।
यहाँ शुरू से ही हम सब एक क़ैद में हैं ।।


Install our Android App

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.alfaz4life.www.alfaz4life

Comments

Post a Comment

Thanks for your valuable time and support. (Arun Badgal)

Popular posts from this blog

NA MANZOORI

ਮੈਂ ਸੁਣਿਆ ਲੋਕੀਂ ਮੈਨੂੰ ਕਵੀ ਜਾਂ ਸ਼ਾਇਰ ਕਹਿੰਦੇ ਨੇ  ਕੁਝ ਕਹਿੰਦੇ ਨੇ ਦਿਲ ਦੀਆਂ ਦੱਸਣ ਵਾਲਾ  ਕੁਝ ਕਹਿੰਦੇ ਨੇ ਦਿਲ ਦੀਆਂ ਬੁੱਝਣ ਵਾਲਾ  ਕੁਝ ਕਹਿੰਦੇ ਨੇ ਰਾਜ਼ ਸੱਚ ਖੋਲਣ ਵਾਲਾ  ਤੇ ਕੁਝ ਅਲਫਾਜ਼ਾਂ ਪਿੱਛੇ ਲੁੱਕਿਆ ਕਾਇਰ ਕਹਿੰਦੇ ਨੇ  ਪਰ ਸੱਚ ਦੱਸਾਂ ਮੈਨੂੰ ਕੋਈ ਫ਼ਰਕ ਨਹੀਂ ਪੈਂਦਾ  ਕਿ ਕੋਈ ਮੇਰੇ ਬਾਰੇ ਕੀ ਕਹਿੰਦਾ ਹੈ ਤੇ ਕੀ ਕੁਝ ਨਹੀਂ ਕਹਿੰਦਾ  ਕਿਉਂਕਿ ਮੈਂ ਆਪਣੇ ਆਪ ਨੂੰ ਕੋਈ ਕਵੀ ਜਾਂ ਸ਼ਾਇਰ ਨਹੀਂ ਮੰਨਦਾ  ਕਿਉਂਕਿ ਮੈਂ ਅੱਜ ਤਕ ਕਦੇ ਇਹ ਤਾਰੇ ਬੋਲਦੇ ਨਹੀਂ ਸੁਣੇ  ਚੰਨ ਨੂੰ ਕਿਸੇ ਵੱਲ ਵੇਖ ਸ਼ਰਮਾਉਂਦੇ ਨਹੀਂ ਦੇਖਿਆ  ਨਾ ਹੀ ਕਿਸੇ ਦੀਆਂ ਜ਼ੁਲਫ਼ਾਂ `ਚੋਂ ਫੁੱਲਾਂ ਵਾਲੀ ਮਹਿਕ ਜਾਣੀ ਏ  ਤੇ ਨਾ ਹੀ ਕਿਸੇ ਦੀਆਂ ਵੰਗਾਂ ਨੂੰ ਗਾਉਂਦੇ ਸੁਣਿਆ  ਨਾ ਹੀ ਕਿਸੇ ਦੀਆਂ ਨੰਗੀਆਂ ਹਿੱਕਾਂ `ਚੋਂ  ਉੱਭਰਦੀਆਂ ਪਹਾੜੀਆਂ ਵਾਲਾ ਨਜ਼ਾਰਾ ਤੱਕਿਆ ਏ  ਨਾ ਹੀ ਤੁਰਦੇ ਲੱਕ ਦੀ ਕਦੇ ਤਰਜ਼ ਫੜੀ ਏ  ਤੇ ਨਾ ਹੀ ਸਾਹਾਂ ਦੀ ਤਾਲ `ਤੇ ਕਦੇ ਹੇਕਾਂ ਲਾਈਆਂ ਨੇ  ਪਰ ਮੈਂ ਖੂਬ ਸੁਣੀ ਏ  ਗੋਹੇ ਦਾ ਲਵਾਂਡਾ ਚੁੱਕ ਕੇ ਉੱਠਦੀ ਬੁੜੀ ਦੇ ਲੱਕ ਦੀ ਕੜਾਕ  ਤੇ ਨਿਓਂ ਕੇ ਝੋਨਾ ਲਾਉਂਦੇ ਬੁੜੇ ਦੀ ਨਿਕਲੀ ਆਹ  ਮੈਂ ਦੇਖੀ ਏ  ਫਾਹਾ ਲੈ ਕੇ ਮਰੇ ਜੱਟ ਦੇ ਬਲਦਾਂ ਦੀ ਅੱਖਾਂ `ਚ ਨਮੋਸ਼ੀ  ਤੇ ਪੱਠੇ ਖਾਂਦੀ ਦੁੱਧ-ਸੁੱਕੀ ਫੰਡਰ ਗਾਂ ਦੇ ਦਿਲ ਦੀ...

अर्ज़ी / ARZI

आज कोई गीत या कोई कविता नहीं, आज सिर्फ एक अर्ज़ी लिख रहा हूँ , मन मर्ज़ी से जीने की मन की मर्ज़ी लिख रहा हूँ । आज कोई ख्वाब  , कोई  हसरत  या कोई इल्तिजा नहीं , आज बस इस खुदी की खुद-गर्ज़ी लिख रहा हूँ ,  मन मर्ज़ी से जीने की मन की मर्ज़ी लिख रहा हूँ ।  कि अब तक जो लिख-लिख कर पन्ने काले किये , कितने लफ्ज़ कितने हर्फ़ इस ज़ुबान के हवाले किये , कि कितने किस्से इस दुनिआ के कागज़ों पर जड़ दिए , कितने लावारिस किरदारों को कहानियों के घर दिए , खोलकर देखी जो दिल की किताब तो एहसास हुआ कि अब तक  जो भी लिख रहा हूँ सब फ़र्ज़ी लिख रहा हूँ। लेकिन आज कोई दिल बहलाने वाली झूठी उम्मीद नहीं , आज बस इन साँसों में सहकती हर्ज़ी लिख रहा हूँ , मन मर्ज़ी से जीने की मन की मर्ज़ी लिख रहा हूँ । कि आवारा पंछी हूँ एक , उड़ना चाहता हूँ ऊँचे पहाड़ों में , नरगिस का फूल हूँ एक , खिलना चाहता हूँ सब बहारों में , कि बेबाक आवाज़ हूँ एक, गूँजना चाहता हूँ खुले आसमान पे , आज़ाद अलफ़ाज़ हूँ एक, गुनगुनाना चाहता हूँ हर ज़ुबान पे , खो जाना चाहता हूँ इस हवा में बन के एक गीत , बस...

BHEED

भीड़    इस मुल्क में    अगर कुछ सबसे खतरनाक है तो यह भीड़ यह भीड़ जो ना जाने कब कैसे  और कहाँ से निकल कर आ जाती है और छा जाती है सड़कों पर   और धूल उड़ा कर    खो जाती है उसी धूल में कहीं   लेकिन पीछे छोड़ जाती है   लाल सुरख गहरे निशान   जो ता उम्र उभरते दिखाई देते हैं   इस मुल्क के जिस्म पर लेकिन क्या है यह भीड़   कैसी है यह भीड़    कौन है यह भीड़   इसकी पहचान क्या है   इसका नाम क्या है   इसका जाति दीन धर्म ईमान क्या है   इसका कोई जनम सर्टिफिकेट नहीं हैं क्या   इसका कोई पैन आधार नहीं है क्या   इसकी उँगलियों के निशान नहींं हैं क्या इसका कोई वोटर कार्ड या    कोई प्रमाण पत्र नहीं हैं क्या   भाषण देने वालो में   इतनी चुप्पी क्यों है अब इन सब बातों के उत्तर नहीं हैं क्या उत्तर हैं उत्तर तो हैं लेकिन सुनेगा कौन सुन भी लिया तो सहेगा कौन और सुन‌कर पढ़कर अपनी आवाज़ में कहेगा कौन लेकिन अब लिखना पड़ेगा अब पढ़ना पड़ेगा  कहना सुनना पड़ेगा सहना...