कैसा है यह धुँआ , कहाँ से आता है यह धुँआ ? कौन जलाता है इसे, कहाँ ले जाता है यह धुँआ ? यह धुँआ दिखने में तो सफ़ेद है लेकिन फेफड़े काले कर देता है साँसों में जलन और जिगर में छाले कर देता है । यह धुँआ हवा में मिल के हवा ज़हरीली कर देता है चुबता है आँखों में और नज़र पथरीली कर देता है । यह धुँआ हस्ती-खेलती ज़िंदगियाँ तबाह कर देता है खुद सुलगता है और दुनिया सवाह कर देता है । यह धुँआ अपनों से दूर कहीं अकेले कर देता है घर सुनसान और शमशानों में मेले कर देता है । यह धुँआ वातावरण, पेड़ और फसलें खा जाता है उजाड़ देता हस्ते-बस्ते परिवार और आने वाली नस्लें खा जाता है । यह धुँआ किसी आँगन के चुल्हे में नाचता हुआ धुँआ नहीं है यह धुँआ किसी भूखे पेट को पालता हुआ धुँआ नहीं है । यह धुँआ किसी कागज़ में लिपटे हुए तंबाकू का धुँआ है यह धुँआ किसी आँख से बहते हुए आँसू का धुँआ है । यह धुँआ किसी एक पल की तलबदारी का धुँआ है यह धुँआ किसी जानलेवा बी...
alfaz, alfaaz, poetry, poetry hindi, poetry deifinition, poem, poems, kalam, shayari in hindi , words , blog, blogger, life , life quotes sayings, punjabi , culture , folk , true life , love , pain , sad quotes , sad poems , emotions, emotion pain, emotion poem